Posts

Showing posts from January, 2014
लोकायुक्तः नए बिल में कई छेद संघ सूची के बिषय शामिल,जा सकता है केन्द्र भाजपा और कांग्रेस में लोकायक्त के पुराने बिल और नए बिल को लेकर रार चल रही है.। एक तरफ खण्डूरी शासनकाल मे पारित हुआ लोकपाल बिल राज्य का सत्ताइसवा अधिनियम बना तो उसके बाद लोकायुक्त बिल 2014 सदन के पटल पर आ गया व्यवस्था के अनुसार राज्य के वर्तमान लोकायुक्त खण्डूरी के बिल के अनुसार शक्तिया प्रदान हो जाती है हालाकि उसमे राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद 2 मार्च 2014 तक प्रवर्त होने की मियाद बाकी है । इनसबके बीच काग्रेस ने केन्द्र के लोकपाल के तर्ज पर अपना बिल सदन मे पेश कर दिया । लेकिन सवाल है क्या जनता को भष्ट्राचार के खिलाफ जंग के लिए क्या मजूबत लोकायुक्त क्या मिल पाएगा।  नये बिल के अनुसार लोकायुक्त पीठ में 1 अध्यक्ष और 4 सदस्य मिलाकर 5 की लोकायुक्त पीठ होगी, लेकिन मुख्यमंत्री के खिलाफ जंाच के लिए कम से कम 4 की सहमति आवाश्यक है। अगर दो सदस्यों का पद रिक्त है तो सीएम के खिलाफ लोकायुक्त जांच नही कर पाएगा। अगर 2 सदस्य ने ऐतराज किया तो भी जंाच नही हो सकती। एैसे में सीएम को नया बिल सुरक्षा कवच प्रदान करता दिख रहा है क्यिाकि
क्या अब महिला थामेगी देवभूमि की कमान?  राहुल के फरमान से उत्तराखंड में सियासी गोलबन्दी शुरू इन्दिरा, अमृता और शैलारानी में जोर आजमाईश ( राजीव रावत,देहरादून ) आम आदमी का हाथ कांग्रेस के साथ। इस नारे ने कांग्रेस का बीते 10 सालों तक भारत में राज कायम रखा... पर दस साल बाद अब कांग्रेस भी समझ चुकी है कि आम आदमी पर उसके कथित कापीराइॅट का वारिस आम आदमी पार्टी के रूप में सामने आ चुका है। झाडु उठाकर अब आम आदमी कांग्रेस के सफाए के अभियान में जुट गया, दिल्ली चुनाव में इसका अक्स दिख चुका है अब 2014 में बारी देश में है। सवा सौ साल पुरानी पार्टी कांग्रेस वक्त की नब्ज को समझ रही है इसलिए जुमला बदले न बदले पर टारगेट जरूर बदल गया। एआईसीसी की बैठक में इसके साफ संकेत कांगे्रस के युवराज ने दे दिये... कि युवराज के राज में कांग्रेस के भीतर युवाओं और महिलाओं का नया राज स्थापित होगा। सिलेडरों की संख्या फिर 12 होगी और कांग्रेस शासित राज्यों में 50 फीसदी मुख्यमंत्री अब महिलंायें होगी राहुल के भाषण से युवा और महिला कांग्रेस में नई उर्जा का संचार हो गया है, लेकिन कांग्रेसी मुख्यमंत्रियो की रातों की नींद