चंडीगढ़ मेयर: INDIA की जीत,SC का ऐतिहासिक फैसला, AAP के कुलदीप कुमार मेयर घोषित

चंडीगढ़ मेयर: INDIA की जीत,सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला 
AAP के कुलदीप कुमार मेयर घोषित, शर्मसार हुई बीजेपी !
चंडीगढ़ मेयर चुनाव
चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला 
CJI चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय बेंच ने आदेश दिया 
मेयर चुनाव में अमान्य किए गए 8 बैलेट पेपर मान्य माने जाएंगे
आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार को मेयर घोषित 
पीठ ने कहा कि याचिकाकर्ता को 12 वोट मिले थे
आठ मतों को गलत तरीके से अमान्य करार दिया गया
ये आठ वोट याचिकाकर्ता के पक्ष में पाए गए
आठ मतों को जोड़ देने पर याचिकाकर्ता के 20 वोट
कुलदीप कुमार चंडीगढ़ के महापौर घोषित
पीठासीन अधिकारी ने प्रक्रिया में गैरकानूनी तब्दीली की
इसके बाद उन्होंने 19 फरवरी को अदालत के समक्ष झूठ कहा
आम आदमी पार्टी में जश्न शुरू हो गया है।
फैसले पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने खुशी जताई
मान ने कहा कि आखिरकार सत्य की जीत हुई
अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद दिया
कांग्रेस ने फैसले को लोकतंत्र बचाने वाला बताया गया।

मेयर चुनाव-क्या-क्या हुआ =======
10 जनवरी: मेयर चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की
15 जनवरी: AAP और कांग्रेस ने गठबंधन की घोषणा की
16 जनवरी:नगर निगम कार्यालय में हाथापाई हुई
17 जनवरी: हाईकोर्ट ने निष्पक्ष चुनाव कराने के निर्देश दिए
18 जनवरी: डीसी ने 6 फरवरी तक मतदान स्थगित किया
24 जनवरी: कोर्ट ने 30 जनवरी को चुनाव का आदेश दिया
30 जनवरीः मेयर चुनाव में भाजपा ने गठबंधन को हराया
मनोज सोनकर मेयर बने। आप ने हाईकोर्ट का रुख किया।
31 जनवरी: अदालत ने चंडीगढ़ प्रशासन को नोटिस जारी किया 
5 फरवरी: आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया
18 फरवरी:मनोज सोनकर ने मेयर पद इस्तीफा दे दिया
AAP के तीन पार्षदों ने पार्टी छोड़ दी और भाजपा में गए
19 फरवरीः सुप्रीम कोर्ट ने बैलेट पेपर मंगवाए 
20 फरवरी: SC में पलटी बाजी, अवैध 8 वोट हुए वेलिड
------
BJP चुनाव जीतती नहीं, चोरी करती है'- बोले केजरीवाल 
ये इंडिया गठबंधन की बड़ी जीत है. ये जनता की जीत है,
कैमरा के सामने सबूत आ गए, बीजेपी वाले पकड़े गए.
जनतंत्र को बचाने के लिये. इंडिया गठबंधन की पहली जीत है
राहुल गांधी---लोकतंत्र की हत्या की भाजपाई साजिश में 
मसीह सिर्फ ‘मोहरा’ है पीछे मोदी का ‘चेहरा’ है

मल्लिकार्जुन खरगे=SC ने भाजपा की तानाशाही चंगुल से लोकतंत्र को बचाया।
वहीं कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल 
पिछले चार महीने से हम VVPad गिनती के लिए चुनाव आयोग
से समय मांगते रहे, लेकिन उन्होंने अभी तक हमें समय नहीं दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

भारत या india........?